Science subjective question 10th
10TH CLASS 12TH CLASS Blog BSEB Update CBSE Update Latest News SAMPLE PAPER

Science subjective question 10th class 2024। वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा 10 विज्ञान 2024

Science subjective question 10th class 2024। वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा 10 विज्ञान 2024

(1) पवन ऊर्जा किसे कहते हैं।
(Ans) तीव्र गति से वहती हुई हवा को पवन कहते हैं इससे प्राप्त ऊर्जा को पवन ऊर्जा कहते हैं।
(2) पवन चक्की किसे कहते हैं।
(Ans) ऐसा यंत्र जो पवन ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा या विद्युत ऊर्जा में परिणत करता है पवन चक्की कहते हैं।
(3) पवन ऊर्जा से लाभ।
(!) पवन ऊर्जा ना दूंगा और ना हो हानिकारक गैस उत्पन्न करती है इसलिए ऊर्जा को यह रूप प्रदूषण मुक्त होता है।
(!!) यह सस्ता होता है क्योंकि पवन की उपलबढ़ता में कोई खर्च नहीं होता है।
(4) बायोगैस से लाभ क्या होता है।
(!) बायोगैस जलने के पश्चात दुआ नहीं निकलता है।
(!!) का मुख्य अभियान मेथेन होता है जिसका उसमें मांग काफी उच्च होता है।

Science subjective question 10th

(5) जल विद्युत ऊर्जा से लाभ बताएं।
(!) जल विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए आवश्यक जल में मुक्त में उपलब्ध हो जाता है।
(!!) विद्युत ऊर्जा अपेक्षाकृत सस्ता होता है।
(!!!) यह ऊर्जा प्रदूषण रहित होता है।
(6) जल विद्युत ऊर्जा करने में हानियां।
(!) जल विद्युत ऊर्जा इस नदी के समीप उत्पन्न की जाती है जहां शालू भर जल उपलब्ध रहता है।
(!!) विद्युत ऊर्जा एक स्थान से दूसरा स्थान भेजने में काफी खर्च होता है।
(!!!) इसके लिए बाद बनाने में पुरवार भूमिका बहुत बड़ा भाग नष्ट हो जाता है।
(7) जल विद्युत ऊर्जा किसे कहते हैं।
(Ans) बहुत जल की गतिज ऊर्जा से उत्पन्न विद्युत जल विद्युत कहलाता है तथा वह सयंत्र जो बड़े पैमाने पर बढ़ते जल से विद्युत उत्पन्न करता है जल विद्युत सयंत्र कहलाता है।

Class 10th Vvi Sanskrit Subjective Questions 2024 BSEB; बिहार बोर्ड कक्षा 10th विवि संस्कृत क्वेश्चन आंसर 2024 BSEB

(8) पेट्रोलियम क्या है।
(Ans) पेट्रोलियम ग्रेट शब्द क्षेत्र तथा कोयले से बना है इसका शाब्दिक अर्थ होता है चट्टान से प्राप्त तेल समाप्त पेट्रोलियम प्राकृतिक हाइड्रा कार्बन का मिश्रण है जो ठोस द्रव तथा गैस के रूप में चट्टानों में पाया जाता है विशेष रूप से हाइड्रोकार्बन द्रव रूप ही पेट्रोलियम या कच्च तेल कहलाता है भारत में डिगबोई बिहार के बरौनी पश्चिम बंगाल के हल्दिया गुजरात के कोयलिया में किया जाता है।

Science subjective question 10th

(9) विद्युत बल्ब में निष्क्रिय गैस क्यों भर जाते हैं।
(Ans) विद्युत बल्ब में फिलामेंट हवा की उपस्थिति में विद्युत धारा प्रभावित की जाए तो यह हवा के ऑक्सीजन से ऑक्सीकृति होकर टूट जाएगा इसलिए फिलामेंट के टूटने से बचने के लिए कोच के बल्ब के अंदर हवा को निकाल कर निष्करिए गैस भरी जाती है
(10) विद्युत शक्ति किसे कहते हैं इसका सी मात्रक लिखें।
(Ans) एक सेकंड में किसी विद्युतीय उपकरण द्वारा प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा को उसका विद्युत शक्ति कहते हैं इसे (P)के द्वारा सूचित किया जाता है विद्युत शक्ति का एसआई मात्रक वाट होता है।

 

Science subjective question 10th
Science subjective question 10th

(11) संतृप्त हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं
(Ans) संतृप्त हाइड्रोकार्बन वैसे हाइड्रोकार्बन को कहते हैं इसमें कार्बन कार्बन के बीच और कार्बन हाइड्रोजन के बीच अकाल आबंध के द्वारा जुड़े हुए हो तो ऐसे हाइड्रोकार्बन को संतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। संतृप्त हाइड्रोकार्बन बहुत कम अभिक्रियाशील होते हैं इस इसलिए इन्हें पैराफिन कहते हैं। इसका यपेट नाम एल्केन है
(12) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं।
(Ans) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन वैसे हाइड्रोकार्बन को कहते हैं जिसमें अंतिम दो कार्बन परमाणुओं के बीच दो अवंती या 3 आबंध के द्वारा जुड़े हुए हो तथा अन्य कार्बन परमाणुओं के बीच अकाल आबंध के द्वारा जुड़े हुए हो तो ऐसे हाइड्रोकार्बन को असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं।

Science subjective question 10th

(13) एल्केन किसे कहते हैं।
(Ans) तो वैसा हाइड्रोकार्बन जिसमें कार्बन कार्बन और कार्बन हाइड्रोजन के बीच एक कला बंद द्वारा जुड़े हुए हो तो वैसे हाइड्रोकार्बन को एल्केन कहते है।
(14) एल्काइन किसे कहते हैं।
(Ans) एल्काइन ओवैसी हाइड्रोकार्बन को कहते हैं जिसमें अंतिम दो कार्बन परमाणुओं के बीच 3 आबंध और शेष एंड कार्बन परमाणुओं के बीच एक कला बांध के द्वारा जुड़े हुए हो तो वैसे हाइड्रोकार्बन को एल्काइन कहते हैं ।

 

Bihar Board Class 10th Vvi Subjective Science Question Answer 2024:बिहार बोर्ड 10th विवि सब्जेक्टिव विज्ञानं क्वेश्चन आंसर 2024

(15) साबुन और अपमार्जक में अंतर स्पष्ट करें।
(!) उच्च वसा अम्लों के सोडियम लवण होता है। और आप परमार्जक कठोर जल में आसानी से झाग देता है।
(!!) साबुन कठोर जल में कठिनाई से झाग देता है। और अपमार्जक जल में अधिक घुलनशील होता है।
(!!!) जल में कम घुलनशील होता है। और आपका मजाक में सफाई की क्षमता अधिक होती है।
(16) श्वसन केके द्वितीय चरण का संक्षिप्त वर्णन करें।
(Ans) श्वसन का दूसरा चरण मुक्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में कोशिकाओं के माइट्रोकांड्रिया में संपन्न होता है। इसमें विभिन्न ऑक्सीकारक जीव रासायनिक अभिक्रियाओं विशिष्ट श्वसन एंजाइमों द्वारा पूर्ण होती है। इसमें ग्लूकोज के पूर्ण ऑक्सीकरण के फल स्वरुप अधिक मात्रा में जैव ऊर्जा मुक्त होती है। इस चरण में प्रतिक्रियाएं एक चक्रीय क्रम में चलती है जिसे क्रेब्स चक्र कहते हैं।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा 10 विज्ञान 2024

(17) हमारे अमासया में अम्ल की भूमिका क्या है।
(Ans) हमारे अमावस्या के जठर रस में हाइड्रोक्लोरिक अमल भी उपस्थित रहता है जो पेप्सिन नामक एंजाइम के निर्माण में सहायक होता है। पेप्सिन भोजन के प्रोटीन पर कर कर उसे पर पेप्टोन में बदल देता है। हाइड्रोक्लोरिक अम्ल भोजन के साथ आने वाले जीवाणुओं को भी नष्ट करने में सहायक होता है।

Class 10th Viral Social Science Question 2024 

(18) पादपो में भोजन का स्थानांतरण कैसे होता है।
(Ans) पादपो में जटिल संवहन उत्तक फिल्म द्वारा भोजन का स्थानांतरण होता है। भोजन तथा अन्य पदार्थों का स्थानांतरण संकलन सखी कोशिका की सहायता से चलने नलिका में उपरीमुखी एवं आदो मुखी दोनों दिशाओं में होता है। सुक्रोज के रूप में भोजन ATP से ऊर्जा लेकर स्थानांतरित होता है।
(19) एक कोशिकीय जीवो में पदार्थ का परिवहन कैसे होता है।
(Ans) एक कोशिकीय जीवन में पदार्थों के परिवहन हेतु किसी विशिष्ट यंत्र या रचना की आवश्यकता नहीं होती है और इसके अभाव में आवश्यक गैसों कार्बनिक पदार्थ खनिज लवणों आदि का परिवहन विसरण क्रिया द्वारा संपन्न होता है।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा 10 विज्ञान 2024

(20) पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण कैसे होता है।
(Ans) जब मंडल के जीवों का एक दूसरे से तथा अजावे भौतिक वातावरण से गहरा संबंध है। किसी क्षेत्र के सभी जीव तथा वातावरण के अजैविक कारक संयुक्त रूप में पारिस्थितिक तंत्र का निर्माण करते हैं। या जीव मंडल की एक स्वपोषित सारणात्मक एवं कार्यात्मक इकाई होती है।
(21) गिल्श द्वारा श्वसन किस प्रकार होता है।
(Ans) मछलियों में गर्ल्स विशेष प्रकार के श्वसन अंग है जो जल में घोलित ऑक्सीजन का उपयोग श्वसन के लिए करते हैं। प्रत्येक मछली में गिल्स दो समूहों में पाए जाते हैं प्रत्येक समूह में कई गिल्स आगे से पीछे की ओर श्रिंक लबाड तरीके से व्यवस्थित होते हैं। हर दिल का चपटी थैली में स्थित होता है जिससे गिल कास्ट कहते हैं। प्रत्येक गिल पोस्ट में कई गिल पाटिलकाए होती है।

Class 10th Vvi Sanskrit Question

JION WHATSAPP GROUP

Raushan Raj
Raushan is a student and aspiring teacher. who likes to teach students offline and now he wants to upload his knowledge on the internet.
http://cbseacademy.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *